
मकर संक्रांति आज, अपनों को इस तरह भेजें WhatsApp पर खास स्टिकर्स और मैसेज
ABP News
Makar Sankranti 2022: आज मकर संक्रांति पर आप व्हाट्सऐप पर संक्रांति के स्टिकर्स बनाकर दोस्तों को भेज सकते हैं. इसके अलावा हम आपको देंगे कुछ संक्रांति मैसेज भी.
Makar Sankranti 2022 Wishes : आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) है. यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसके नाम और मनाने का तरीका थोड़ा बदल जाता है. इस खास पर्व पर भी लोग अपने दोस्तों और अपने परिवार वालों को शुभकामनाओं से भरे मैसेज भेजते हैं. क्योंकि आजकल जमाना व्हाट्सऐप (WhatsApp) का है तो इससे जुड़े संदेश भी इसी प्लेटफॉर्म पर आते हैं और भेजे जाते हैं, लेकिन व्हाट्सऐप पर मकर संक्रांति के लिए अलग से मैसेज (Message) या स्टिकर्स (Stickers) आपको नहीं मिलते. ऐसे में लोगों के पास सिंपल हैप्पी मकर संक्रांति लिखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता, लेकिन आज हम आपकी इस समस्या को दूर करने वाले हैं.
यहां हम आपको बताएंगे एक ट्रिक जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप पर मकर संक्रांति से जुड़े सादे स्टिकर्स, एनिमेटेड स्टिकर्स या ग्रीटिंग्स भेज सकते हैं. चलिए फिर जानते हैं वो ट्रिक. इसके अलावा हम आपको बता रहे हैं कुछ मैसेज जिन्हें आप भेज सकते हैं.
