
मंत्री Nisith Pramanik की नागरिकता का मामला, सांसद Ripun Bora ने पीएम मोदी से की ये मांग
Zee News
Ripun Bora claims minister Nishith Pramanik is Bangladeshi citizen: प्रामाणिक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से BJP के सांसद हैं. जो पहले वे TMC का हिस्सा रह चुके हैं. उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिठ्ठी लिखी गई है.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा (Ripun Bora) ने केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रामाणिक (Nisith Pramanik) की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए उन पर बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) होने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है. BarakBanglaNews, RepublicTV Tripura, IndiaToday & Business Standard publishes, is a Bangladeshi national. Its a matter of grave concern that a foreign national is an incumbent union minister. Urging PM in a letter to conduct an enquiry to clarify it. पीएम के नाम लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे निसिथ प्रामाणिक के वास्तविक जन्मस्थान और नागरिकता के बारे में पारदर्शी तरीके से जांच कराने और पूरे मुद्दे को स्पष्ट करने का आग्रह करता हूं, क्योंकि इससे पूरे देश में भ्रम पैदा हो रहा है.' बोरा ने दावा किया है कि प्रामाणिक का जन्म बांग्लादेश के गैबांधा जिले के पलासबारी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हरिनाथपुर में हुआ था जो कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए पश्चिम बंगाल आए थे. — Ripun Bora (@ripunbora)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.

Rafale deal India: इंडियन एयरफोर्स की हवाई ताकत को बड़ा बूस्टर मिलने वाला है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को दुनिया की सबसे घातक हवाई शक्ति बनाने की दिशा में इसी हफ्ते एक बहुत बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारत और फ्रांस के बीच होने वाली राफेल डील अब सिर्फ 114 विमानों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह आंकड़ा 200 के पार जा सकता है.

Indian Army के 5 वॉर वेपन्स, जिससे थर-थर कांपती दुनिया; आखिरी वाला पाकिस्तान का कहलाता 'जानी' दुश्मन
Indian Army war weapons: भारतीय सेना की गिनती दुनिया की सबसे घातक सैन्य ताकतों में होती है. इसके पीछे की वजह लाखों में भर्ती जवानों की संख्या ही नहीं है, बल्कि उनके हाथों में मौजूद वे मॉडर्न हथियार भी हैं. जो दुश्मन की किसी भी हिमाकत का तुरंत जवाब देने के लिए काफी हैं. ऐसे में आइए इंडियन आर्मी के 5 वॉर वेपन्स के बारे में जानते हैं.







