
भूलकर भी ना करें ये 5 काम, सुख-समृद्धि में आती है बड़ी रुकावट
AajTak
व्यक्ति के स्वभाव और उसके व्यवहार की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिनके कारण घर में अशुभा आती है. इससे घर का माहौल हमेशा खराब बना रहता है. ऐसे में जानते हैं पंडित शैलेंद्र पांडेय से कि व्यक्ति की वो कौन सी आदतें हैं जिनकी वजह से घर का माहौल बिगड़ता है और इन्हें सुधारने के क्या उपाय हैं.
व्यक्ति कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिसकी वजह से घर का माहौल खराब हो जाता है. ये खराब आदतें कभी-कभी घर में अशुभता लेकर आती हैं. पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं व्यक्ति की उन आदतों के बारे में जो घर की शांति में बाधा डालती हैं और इसकी वजह से घर में हमेशा तंगहाली बनी रहती है. अगर आप अपने घर में चीखते-चिल्लाते हैं तो इससे घर की तरंगें खराब होती हैं और इसकी वजह से घर में हमेशा ही अशांति का माहौल बना रहता है. घर में चीखने-चिल्लाने से घर में अशुभता आती है. अपनी बात शांति से रखें और अपने व्यवहार में सुधार लाएं. इन आदतों को सुधारने से आपके घर में शुभता आएगी. घर में बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार ना करने से भी घर में अशुभता आती है. अगर आप अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन के साथ सही व्यवहार नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में घर में नकारात्मक माहौल बनता है. इसका असर आपके तरक्की के रास्ते पर भी पड़ता है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












