)
भारत ने कैसे TRF का लिंक पाकिस्तान से निकाला? दुनिया के सामने यूं खोला आतंक का काला चिट्ठा; पढ़ें खुफिया रिपोर्ट
Zee News
TRF Pakistan Link: पहलगाम आतंकी हमले का बदला अभी पूरा नहीं हुआ है. इसका अंदाजा इसी से लगा लिया जाए कि भारत गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वैश्विक मंच तक जोर लगा रहा है. दरअसल भारत ने अपने ठोस सबूतों और मजबूत कूटनीति के दम पर आतंकवादी संगठन TRF को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी संगठन घोषित करवा लिया है.
TRF terrorist organization: भारत वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है. जिसमें खासकर सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का कई मोर्चों पर खुलासा भी किया. इसी कड़ी में, भारत को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर में सक्रिय, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से बचने के लिए एक मुखौटा संगठन के रूप में काम कर रहे 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है. आइए जानते हैं ये कैसे संभव हुआ.


