)
अब साइलेंट किलर बनकर चलेगी इंडियन आर्मी! पेट्रोल-डीजल की छुट्टी, सेना ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए बिछाया स्वदेशी जाल
Zee News
Indian Army Electric Car: इलेक्ट्रिक स्टाफ कारें IDDM के तहत खरीदी जाएंगी. यह Defence Acquisition Procedure 2020 (DAP 2020) के तहत सबसे उच्च प्राथमिकता (High Priority) वाली कैटेगरी है. इस योजना के तहत अधिक से अधिक स्वदेशी पार्ट का उपयोग अनिवार्य है. जिससे घरेलू डिजाइन, विकास और निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.
Indian Army Electric Car: भारतीय सेना ने स्टाफ कार (इलेक्ट्रिक) खरीदने के लिए Acceptance of Necessity (AoN) जारी किया है. यह सेना में क्लीन और टिकाऊ (Durable) मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह मंजूरी 25 नवंबर 2025 को Services Procurement Board (SPB) द्वारा दी गई.
More Related News
