)
DRDO का नया 'शिकारी' तैयार! दिमाग से लैस हुई आकाश मिसाइल, दुश्मन जहाजों को खुद ढूंढकर करेगी ढेर
Zee News
Akash Missile Dual Guidance: भारत ने अपनी 'आकाश' मिसाइल को अब इतना स्मार्ट बना दिया है कि दुश्मन का बचना नामुमकिन है. नई तकनीक के साथ यह मिसाइल अब आसमान में खुद अपना रास्ता खोजेगी और दुश्मन के लड़ाकू विमानों को चुन-चुनकर निशाना बनाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि अब दुश्मन के जाम करने वाले सिस्टम भी इस मिसाइल का रास्ता नहीं रोक पाएंगे.
Akash Missile Dual Guidance: भारत की स्वदेशी आकाश मिसाइल अब एक नए और बेहद खतरनाक अवतार में सामने आई है. दरअसल, DRDO ने इसमें एक खास 'डुअल गाइडेंस' सिस्टम लगाया है. यह मिसाइल को न केवल और भी सटीक बनाता है, बल्कि जंग के दौरान दुश्मन के रडार और जैमर्स से भी बचाए रखता है. आपको बता दें, भारत की रक्षा प्रणाली में 'आकाश' मिसाइल हमेशा से एक मज़बूत स्तंभ रही है, लेकिन अब इसे भविष्य के युद्धों के लिए पूरी तरह अपडेट कर दिया गया है. आकाश मिसाइल के नए वेरिएंट्स में एक क्रांतिकारी तकनीक जोड़ी गई है जिसे 'डुअल गाइडेंस स्कीम' कहा जाता है. इसका मतलब है कि अब मिसाइल के पास हमला करने के लिए दो-दो तरीके होंगे.
