)
अमेरिका की M4 भी रह गई दंग! भारत की स्वदेशी कार्बाइन CQB ने रफ्तार और कीमत में दी कड़ी टक्कर
Zee News
Indian CQB Vs US M4 Carbine: भारत और अमेरिका की दोस्ती अपनी जगह है, लेकिन जब बात हथियारों की आती है, तो भारत ने अपनी स्वदेशी CQB कार्बाइन के जरिए साबित कर दिया है कि वह किसी से पीछे नहीं है. अमेरिका की मशहूर 'M4 कार्बाइन' पूरी दुनिया के स्पेशल फोर्स की पहली पसंद रही है, लेकिन अब भारत की नई कार्बाइन उसे हर मामले में टक्कर दे रही है.
Indian CQB Vs US M4 Carbine: जब भारतीय सेना के लिए हथियारों का चुनाव होता है, तो अक्सर अमेरिकी M4 कार्बाइन का नाम सामने आता है. लेकिन भारत फोर्ज और DRDO द्वारा विकसित नई स्वदेशी CQB कार्बाइन ने बाजी पलट दी है. यह न केवल कीमत में काफी सस्ती है, बल्कि भारत के मुश्किल और गर्म माहौल में काम करने के लिए अमेरिकी हथियारों से कहीं ज़्यादा बेहतर तरीके से डिजाइन की गई है. अमेरिकी M4 कार्बाइन को दुनिया भर में एक 'लीजेंडरी' हथियार माना जाता है. वियतनाम से लेकर अफगानिस्तान तक, अमेरिकी सैनिकों ने इसका खूब इस्तेमाल किया है. लेकिन जब भारत की अपनी CQB (Close Quarter Battle) कार्बाइन बनकर तैयार हुई, तो विशेषज्ञों ने पाया कि यह कई मामलों में M4 से आगे निकल चुकी है.
