)
भारत-रूस की बड़ी डिफेंस डील? Su-57 से पहले इस लड़ाकू विमान पर बड़ा दांव, 300 R-37 से IAF बरपाएगी कहर
Zee News
India-Russia Defence Deal: भारतीय वायुसेना के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान Su-30MKI को अब ऐसी 'आंखें और हाथ' मिलने वाले हैं, जो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मार गिराएंगे. भारत और रूस के बीच एक ऐसी मिसाइल को लेकर बातचीत शुरू हो गई है, जिसकी रेंज सुनकर ही दुश्मनों के होश उड़ जाएंगे. यह मिसाइल हवा में उड़ते हुए बड़े विमानों और जासूसी विमानों का काल मानी जाती है.
Su-30MKI R-37 missile upgrade: भारतीय वायुसेना अपने Su-30MKI बेड़े को दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों में से एक R-37 से लैस करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और रूस के बीच इस 'वेरी लॉन्ग रेंज' मिसाइल को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है. यह मिसाइल 200 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर उड़ रहे दुश्मन के विमानों को पलक झपकते ही तबाह कर सकती है. दरअसल, आधुनिक युद्ध में केवल लड़ाकू विमान ही नहीं, बल्कि हवा में ईंधन भरने वाले टैंकर और जासूसी करने वाले AWACS विमान भी बहुत अहम होते हैं. रूस की R-37 मिसाइल खास तौर पर इन्हीं 'हाई-वैल्यू' टारगेट को खत्म करने के लिए बनाई गई है. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना शुरुआत में करीब 300 ऐसी मिसाइलें सीधे रूस से खरीदने की योजना बना रही है ताकि अपनी ताकत को तुरंत बढ़ाया जा सके.
