)
10 दिन में DRDO का 4 महा-धमाका! आखिर प्रलय, पिनाका, K-4 और आकाश-NG से क्यों थर्राए पड़ोसी देश?
Zee News
DRDO missile test: भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक ऐसा धमाका किया है जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. पिछले कुछ सालों में भारत ने हथियार खरीदने वाले देश की छवि को तोड़कर अब हथियार बनाने वाली महाशक्ति का रूप ले लिया है. पिछले महज 10 दिनों के अंदर भारत ने जमीन, समंदर और आसमान तीनों जगहों से वार करने वाली अपनी चार सबसे खतरनाक मिसाइलों का सफल परीक्षण करके इतिहास रच दिया है.
DRDO missile test: दिसंबर 2025 का आखिरी पखवाड़ा भारत के रक्षा इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है. भारत ने बहुत ही कम समय में अपनी सैन्य क्षमता को कई गुना बढ़ाने वाले चार प्रमुख मिसाइल सिस्टम्स का सफल परीक्षण किया है. यह केवल तकनीक का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि दुनिया के लिए एक कड़ा संदेश है कि भारत अब हर मोर्चे पर चाहे वह जमीन हो, पानी हो या हवा दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. इन परीक्षणों की शुरुआत 23 दिसंबर को 'K-4' और 'आकाश-NG' के साथ हुई और साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को 'प्रलय' मिसाइल के सफल टेस्ट के साथ इसका समापन हुआ.
