)
समंदर में विदेशी तोपों का खेल खत्म! Bharat Forge ने बनाई 76mm-30mm की 'घातक' तोप, भारतीय नौसेना लाएगी बवंडर
Zee News
Indian Navy cannons Bharat Forge: भारतीय नौसेना की ताकत अब समंदर में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. अब तक हम जहाजों पर लगने वाली तोपों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब भारत की अपनी कंपनी Bharat Forge ने स्वदेशी नौसैनिक तोपें तैयार कर ली हैं. ये तोपें इतनी ताकतवर हैं कि दुश्मन के जहाजों से लेकर आसमान में उड़ते खतरों तक को पलक झपकते ही मिट्टी में मिला देंगी.
Indian Navy cannons Bharat Forge: भारत अपनी सैन्य ताकत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहा है. इसी कड़ी में IDRW की रिपोर्ट ने एक बड़ी जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, Chakra Newz द्वारा प्रकाशित खबरों से पता चला है कि भारत की जानी-मानी कंपनी Bharat Forge ने दो ऐसी तोपें तैयार की हैं जो पूरी तरह से भारतीय डिजाइन और तकनीक पर आधारित हैं. पुणे स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार की जा रही ये 76 mm और 30 mm की नौसैनिक तोपें भारत के लिए एक मील का पत्थर हैं. अब तक भारतीय नौसेना के जहाजों पर जो तोपें लगी होती थीं, वे या तो सीधे विदेश से खरीदी जाती थीं या उनके लाइसेंस पर भारत में बनती थीं. लेकिन अब भारत ने खुद अपनी तकनीक विकसित कर ली है. साल 2026 में होने वाला टेस्ट यह तय करेगा कि ये तोपें सटीक निशाना लगाने और सुरक्षा के मानकों पर कितनी खरी उतरती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये दोनों तोपें समंदर में हमारी सुरक्षा को कैसे मजबूत करेंगी.
