
ब्लू, गोल्डन या ग्रे... Twitter पर किसे मिलेगा कैसा वेरिफिकेशन बैज? ये है एलॉन मस्क का प्लान
AajTak
Twitter verification Details: ट्विटर पर ब्लू टिक यानी वेरिफिकेशन बैज में बदलाव होने वाला है. अब तक इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ ब्लू टिक मिला करते थे, लेकिन जल्द ही इस पर गोल्ड और ग्रे कलर के बैज भी नजर आएंगे. इसकी जानकारी खुद एलॉन मस्क ने कुछ दिनों पहले दी थी. आइए जानते हैं क्या है इस वेरिफिकेशन बैज की पूरी कहानी.
एलॉन मस्क के कंट्रोल में आने के बाद से ट्विटर पर लगातार बदलाव हो रहे हैं. मस्क ने इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. Twitter Blue टिक से मस्क पैसे कमाना चाहते हैं और वो इसे एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस बनाने की तैयारी में हैं. हालांकि, मस्क की इस कोशिश में अभी तक कोई पॉजिटिव रिजल्ट नहीं आया है.
मस्क ने जैसे ही पेड ब्लू टिक सर्विस का ऐलान किया, लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया. 8 डॉलर की इस सर्विस का लोगों ने कुछ ऐसा इस्तेमाल किया कि एक कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया. इसके तुरंत बाद मस्क ने इस सर्विस पर रोक लगा दी. अब वो इसे नए रूप में लॉन्च करने की प्लानिंग में हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
एलॉन मस्क अब Twitter पर वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ ब्लू टिक नहीं देंगे. बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर तीन रंग के वेरिफिकेशन बैज मिलेंगे. इसकी जानकारी मस्क ने खुद ट्विटर पर दी है. उन्होंने बताया, 'देरी के लिए माफी चाहता हूं, हम अगले शुक्रवार को वेरिफाइड सर्विस को लॉन्च कर रहे हैं.'
उन्होंने बताया कि अब ट्विटर पर तीन कलर के वेरिफाइड बैज मिलेंगे. इसमें गोल्ड बैज कंपनियों को दिया जाएगा. वहीं ग्रे बैज सरकार और सरकारी एजेंसियों को मिलेगा. जबकि ब्लू वेरिफिकेशन बैज सेलिब्रिटी या इंडिविजुअल को दिया जाएगा. इन सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को मैन्युअली ऑथेंटिकेट भी किया जाएगा.
पहले ट्विटर पर वेरिफिकेशन बैज ऑथेंटिसिटी का मानक माना जाता था. ये डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद किसी यूजर के काम के आधार पर मिलता था. मगर मस्क ने इसे अब पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस में तबदील करने का प्लान तैयार किया है.
पिछले दिनों जब मस्क ने इस पेड सब्सक्रिप्शन वाली सर्विस का ऐलान किया था, तो कुछ यूजर्स ने ब्लू टिक खरीदा और अपने अकाउंट का नाम बदलकर किसी कंपनी के नाम पर कर दिया. इसके बाद यूजर्स ने कुछ ऐसे ट्वीट किए, जिसका असर कंपनियों के शेयर तक पड़ा.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












