
ब्रिटिश सेना प्रमुख की चेतावनीः रूस की पनडुब्बियां बिगाड़ सकती है दुनिया का इंटरनेट, ये है वजह
AajTak
दुनियाभर के इंटरनेट को रूस की पनडुब्बियों से खतरा है. समुद्र में फैली इंटरनेट की प्रमुख केबल्स रूसी सबमरीन के चलते टूट या खराब हो सकती हैं. जिससे दुनिया भर में सूचनाओं का आदान-प्रदान रुक सकता है. अगर एक भी केबल इस वजह से टूटता है तो इसे 'युद्ध छेड़ने की कवायद' माना जाएगा. यह चेतावनी ब्रिटेन के नए रक्षा प्रमुख टोनी राडाकिन ने दी है.
दुनियाभर के इंटरनेट को रूस की पनडुब्बियों से खतरा है. समुद्र में फैली इंटरनेट की प्रमुख केबल्स रूसी सबमरीन के चलते टूट या खराब हो सकती हैं. जिससे दुनिया भर में सूचनाओं का आदान-प्रदान रुक सकता है. अगर एक भी केबल इस वजह से टूटता है तो इसे 'युद्ध छेड़ने की कवायद' माना जाएगा. यह चेतावनी ब्रिटेन के नए रक्षा प्रमुख टोनी राडाकिन ने दी है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
स्काई न्यूज में प्रकाशित खबर के अनुसार ब्रिटेन के रक्षा प्रमुख एडमिरल टोनी राडाकिन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि रूसी पनडुब्बियां समुद्र के अंदर फैली इंटरनेट केबल्स के लिए खतरा है. जिसकी वजह से पूरी दुनिया में सूचनाओं का आदान-प्रदान रुक सकता है या बाधित हो सकता है. टोनी ने कहा कि ये केबल्स पूरी दुनिया में इंटरनेट की सप्लाई करती हैं. अगर ये बाधित हुईं तो यह माना जाएगा कि रूस ने युद्ध छेड़ दिया है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) The head of Britain's armed forces is warning Russian submarines are threatening a crucial network of underwater cables that carry information around the world https://t.co/tR0qLiEIxh

पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत के लियानयुंगांग में शुवेई न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण की शुरुआत हो गई है, जो चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पहली परमाणु परियोजना है. यह दुनिया की पहली परियोजना है जिसमें हुआलोंग वन और हाई टेम्परेचर गैस कूल्ड रिएक्टर को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे बिजली के साथ हाई-क्वालिटी स्टीम भी तैयार होगी.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के दबाव के खिलाफ डेनमार्क के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें कोपेनहेगन में अमेरिकी दूतावास तक मार्च भी शामिल रहा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए डेनमार्क समेत आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.

यूक्रेन पर रूस ने एक ही रात में 200 से अधिक स्ट्राइक ड्रोन दागकर भीषण हमला किया है. इस हमले में सुमी, खार्किव, नीप्रो और ओडेसा सहित कई इलाके निशाने पर रहे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन हमलों के बीच देश की आंतरिक मजबूती और मरम्मत दलों के काम की सराहना की है.

गाजा पुनर्विकास के लिए ट्रंप की शांति योजना के तहत 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद उसके अध्यक्ष होंगे. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना के तहत गाजा के पुनर्विकास के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' में नामित किया गया है. देखें अमेरिकी से जुड़ी बड़ी खबरें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री की अगुवाई में US कॉन्सुलेट तक मार्च निकाला गया. जबकि डेनमार्क और यूरोप ने NATO मौजूदगी बढ़ाने का संकेत दिया है. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने से जुड़े बयान दिए हैं, जिसके बाद लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.








