
बेवफाई का था शक...गर्लफ्रेंड ने पार्टनर का प्राइवेट पार्ट काट टॉयलेट में बहा दिया
AajTak
ताइवान में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट के कुछ हिस्से को काट कर फ्लश कर दिया क्योंकि उसे शक था कि वो उसके साथ चीटिंग कर रहा है. हुवांग नाम का ये शख्स 52 साल का है और उसके तीन बच्चे भी हैं. हुवांग जब सो रहा था तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके साथ इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया.
ताइवान में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट के कुछ हिस्से को काट कर कमोड में बहा दिया क्योंकि उसे शक था कि वो उसके साथ चीटिंग कर रहा है. हुवांग नाम का ये शख्स 52 साल का है और उसके तीन बच्चे भी हैं. हुवांग जब सो रहा था तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके साथ इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया.(प्रतीकात्मक तस्वीर) रिपोर्ट्स के अनुसार, हुवांग और उनकी गर्लफ्रेंड फुंग इससे पहले अपने-अपने पार्टनर के साथ तलाक ले चुके थे. 40 साल की ये महिला हुवांग के साथ पिछले 10 महीनों से साथ रह रही हैं और उसने अपनी पिछली शादी से ताइवान की सिटिजनशिप भी ले रखी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) इस कपल के पड़ोसियों का कहना था कि उनकी अक्सर बहस को लेकर आवाजें आती रहती थीं. हुवांग एक ताओ श्राइन चलाता है और उसकी कुछ महिला दोस्त भी हैं. इनमें से वो कुछ महिलाओं के काफी करीब है. इसके चलते ही उसकी गर्लफ्रेंड काफी परेशान रहती थी और उनके बीच झगड़े होते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












