'बेरोजगारी और शिक्षा के सवालों पर चर्चा नहीं होती', संजय सिंह ने भगवा रंग को लेकर BJP पर साधा निशाना
AajTak
संजय सिंह ने कहा कि अफसोस है कि इस देश के अंदर बेरोजगारी और शिक्षा के सवालों पर चर्चा नहीं होती है. चाहे वह बिजली-पानी का मसला हो या फिर किसानों के फसल के दामों से संबंधित कोई मामला, देश में उसपर चर्चा नहीं की जाती है.
भगवा रंग को लेकर सियासत लगातार तेज होती हुई दिखाई पड़ रही है. जहां एक तरफ हिंदू संगठन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर विरोध कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियां लगातार भगवा रंग को लेकर भाजपाइयों और हिंदू संगठनों को आड़े हाथों ले रही है. इसी क्रम में रविवार को लखनऊ के चारबाग स्थित रविंद्रालय में राष्ट्रीय किसान मंच के अधिवेशन में आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि अफसोस है कि इस देश के अंदर बेरोजगारी और शिक्षा के सवालों पर चर्चा नहीं होती है. चाहे वह बिजली-पानी का मसला हो या फिर किसानों के फसल के दामों से संबंधित कोई मामला, देश में उसपर चर्चा नहीं की जाती है. पिछले कई दिनों से सिर्फ यही चर्चा हो रही है कि भगवा कपड़े पहनकर फिल्म में कैसे डांस हो गया. वहीं सोशल मीडिया वाले चला रहे हैं कि भाजपा के तीन सांसदों ने तो भगवा पहन कर हीरोइनों के साथ डांस का कार्यक्रम किया, तब कोई कुछ नहीं बोला.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंच से अपने भाषण में भाजपा के नेता और चिन्मयानंद सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवा पहनने वाले चिन्मयानंद को क्या हम सब ने नहीं देखा कि उन्होंने क्या किया. भगवा कपड़े पहनकर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ घूमते हैं, एक जिले में गए तो वहां शौचालय को भगवा रंग में बना दिया गया. क्या यह भगवा का अपमान नहीं. यूपी में यह सब हो रहा है और हमसे कहते हैं कि भगवा का सम्मान कीजिए. हम लोगों को ऐसे भाजपाइयों से भगवा का सम्मान सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.









