'बेरोजगारी और शिक्षा के सवालों पर चर्चा नहीं होती', संजय सिंह ने भगवा रंग को लेकर BJP पर साधा निशाना
AajTak
संजय सिंह ने कहा कि अफसोस है कि इस देश के अंदर बेरोजगारी और शिक्षा के सवालों पर चर्चा नहीं होती है. चाहे वह बिजली-पानी का मसला हो या फिर किसानों के फसल के दामों से संबंधित कोई मामला, देश में उसपर चर्चा नहीं की जाती है.
भगवा रंग को लेकर सियासत लगातार तेज होती हुई दिखाई पड़ रही है. जहां एक तरफ हिंदू संगठन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर विरोध कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियां लगातार भगवा रंग को लेकर भाजपाइयों और हिंदू संगठनों को आड़े हाथों ले रही है. इसी क्रम में रविवार को लखनऊ के चारबाग स्थित रविंद्रालय में राष्ट्रीय किसान मंच के अधिवेशन में आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि अफसोस है कि इस देश के अंदर बेरोजगारी और शिक्षा के सवालों पर चर्चा नहीं होती है. चाहे वह बिजली-पानी का मसला हो या फिर किसानों के फसल के दामों से संबंधित कोई मामला, देश में उसपर चर्चा नहीं की जाती है. पिछले कई दिनों से सिर्फ यही चर्चा हो रही है कि भगवा कपड़े पहनकर फिल्म में कैसे डांस हो गया. वहीं सोशल मीडिया वाले चला रहे हैं कि भाजपा के तीन सांसदों ने तो भगवा पहन कर हीरोइनों के साथ डांस का कार्यक्रम किया, तब कोई कुछ नहीं बोला.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंच से अपने भाषण में भाजपा के नेता और चिन्मयानंद सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भगवा पहनने वाले चिन्मयानंद को क्या हम सब ने नहीं देखा कि उन्होंने क्या किया. भगवा कपड़े पहनकर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ घूमते हैं, एक जिले में गए तो वहां शौचालय को भगवा रंग में बना दिया गया. क्या यह भगवा का अपमान नहीं. यूपी में यह सब हो रहा है और हमसे कहते हैं कि भगवा का सम्मान कीजिए. हम लोगों को ऐसे भाजपाइयों से भगवा का सम्मान सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











