
बेंगलुरु भगदड़ की CID करेगी जांच... 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट, कर्नाटक सरकार ने HC को दी जानकारी
AajTak
कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच की भी घोषणा की है. यह जांच बंगलौर सिटी जिले के डिप्टी कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 15 दिनों के भीतर की जाएगी, ताकि भगदड़ के कारणों की जांच की जा सके, जिसमें किसी भी तरह की चूक शामिल है, और जवाबदेही तय की जा सके.
कर्नाटक सरकार ने हाई कोर्ट को सूचित किया कि बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की जांच, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 56 घायल हो गए, आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंप दी गई है. घटना की सशक्त जांच सुनिश्चित करने के लिए सीआईडी के अंतर्गत एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा. कर्नाटक हाई कोर्ट को सौंपी गई अपनी स्टेटस रिपोर्ट में राज्य सरकार ने बताया कि कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 123/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 125(1)(2), 132, 121/1, 190 के साथ 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर को अब सीआईडी को सौंप दिया गया है और आगे की जांच के लिए एसआईटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
सरकार ने भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच की भी घोषणा की है. यह जांच बंगलौर सिटी जिले के डिप्टी कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 15 दिनों के भीतर की जाएगी, ताकि भगदड़ के कारणों की जांच की जा सके, जिसमें किसी भी तरह की चूक शामिल है, और जवाबदेही तय की जा सके. यह घटना 3 जून की रात और 4 जून, 2025 की सुबह, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को उनकी पहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने के बाद सम्मानित करने के लिए आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान हुई.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ मामले में एक्शन... RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड पर FIR दर्ज
राज्य सरकार की हाई कोर्ट में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम के पास 2.5 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे. बेंगलुरू सिटी पुलिस के 1,380 कर्मियों और 13 केएसआरपी प्लाटून (325 कर्मियों) की व्यापक व्यवस्था के बावजूद, भीड़ के कारण कई गेटों पर भगदड़ मच गई-जिसके परिणामस्वरूप 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए. एम चिन्नास्वामी के गेट नंबर 1, 6, 7 और गेट नंबर 17-21 पर हताहतों की सूचना दी गई. घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, जिनमें से 50 को ओपीडी में इलाज के बाद छोड़ दिया और 6 लोगों का अब भी उपचार चल रहा है.
पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त, राज्य ने तीन फायर टेंडर्स, दो एम्बुलेंस, दो डी-स्वाट यूनिट, एक वाटर टैंकर, एक कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल तथा केएसआरपी की चार यूनिट तैनात की थीं. सरकार ने हाई कोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि सभी 11 पीड़ितों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है तथा शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. सरकार ने प्रत्येक मृतक के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है और घायलों के लिए सभी चिकित्सा व्यय वहन कर रही है.
यह भी पढ़ें: बिना इजाजत RCB ने रखी विक्ट्री परेड, स्टेडियम में फ्री एंट्री का भी किया ऐलान... बेंगलुरु भगदड़ पर नया खुलासा!

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







