
बिहार में भारी पड़ रहा डेंगू का डंक, सितंबर में 6 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
AajTak
बिहार में डेंगू का डंक लोगों पर भारी पड़ रहा है. बीते सितंबर महीने में राज्य में डेंगू के 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में इस साल डेंगू के 6,421 मामले दर्ज किए गए है, जिनमें से 6,146 केवल सितंबर में दर्ज किए गए हैं, यह पिछले साल सितंबर में दर्ज 1,896 से तीन गुना ज्यादा है.
बिहार में डेंगू ने इस साल कहर बरपा दिया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में डेंगू के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है. सिर्फ सितंबर महीने में राज्य में डेंगू के 6,146 मामले सामने आए है, जो पिछले पांच सालों में इस महीने में सबसे अधिक हैं.
राज्य में इस साल डेंगू के 6,421 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 6,146 केवल सितंबर में दर्ज किए गए हैं, यह पिछले साल सितंबर में दर्ज 1,896 से तीन गुना ज्यादा है.
शुक्रवार को राज्य में 416 डेंगू के मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक मामले पटना में 177, इसके बाद मुंगेर में 33, सारण में 28, भागलपुर में 27 और बेगूसराय में 17 मामले दर्ज किए गए हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार, इस साल 17 सितंबर तक बिहार में डेंगू से सात मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल कुल 13,972 मामले सामने आए थे.
30 सितंबर तक 12 सरकारी अस्पतालों में 295 लोगों का इलाज चल रहा था, जिनमें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 127, पावापुरी के वीआईएमएस में 39 और पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 28 लोग शामिल थे. अधिकारियों के मुताबिक, डेंगू के अभी तक चार वैरिएंट DEN-1, DEN-2, DEN-3, DEN-4 सामने आए हैं. DEN-2 को सबसे ज्यादा संक्रामक माना जाता है.
कितना खतरनाक है DEN-2 वैरिएंट

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











