
बिपरजॉय का खतरा! अलर्ट पर गुजरात, PM की टॉप बैठक, बचाव कार्य शुरू
Zee News
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जल्द अपना गंभीर रूप लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान 15 जून तक गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ तट से टकरा सकता है. बिपरजॉय की गंभीरता को दिखते हुए पीएम मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग की है. इस बैठक में गृह मंत्रालय समेत NDRF और सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे.
नई दिल्ली: बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से पैदा हुए खतरे की आहट सुनाई देने लगी है. रविवार को यह चक्रवाती तूफान 'अत्यंत गंभीर' में तब्दील हो गया था. मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ तट से टकरा सकता है. इसी दिन पाकिस्तान के कराची में भी समु्द्री तट से टकराएगा. गुजरात में बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए समीक्षा बैठक की है. अहम बैठक में तैयारियों का जायजा लिया गया है.
