
बिक गया Google के CEO सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर, दस्तावेज सौंपते वक्त पिता हुए भावुक, जानिए कौन खरीदार?
AajTak
सुंदर पिचाई चेन्नई के इस घर में करीब 20 साल का समय बिताया है. इसके खरीदार तमिल एक्टर सी मणिकंदन के मुताबिक, इस घर की डील चार महीने पहले शुरू हुई थी और अब जाकर फाइनल हुई है. इसमें समय, दरअसल इसलिए लगा क्योंकि पिचाई के पिता काफी समय से अमेरिका में थे.
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के सीईओ (Google CEO) सुंदर पिचाई का चेन्नई स्थित घर बिक गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस घर को तमिल एक्टर और फिल्म डायरेक्टर सी मणिकंदन (C Manikandan) को बेचा है. इस घर में उनका बचपन से जवानी तक का समय बीता और इसी घर से उनके फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी जुड़ी है. हालांकि, ये सौदा कितनी रकम में हुआ है, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है.
चेन्नई के अशोक नगर में स्थित है घर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का ये घर चेन्नई के अशोक नगर में स्थित है. उनका जन्म इसी घर में स्टेनोग्राफर लक्ष्मी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रघुनाथ पिचाई के घर हुआ और बचपन भी यहीं बीता. अब उनका ये पुश्तैनी घर किसी और का हो गया है. इसे बेचे जाने से संबंधित सभी कानून प्रक्रियाए पूरी हो चुकी है. पिचाई के पुश्तैनी घर को खरीदने वाले तमिल एक्टर सी मणिकंदन ने बताया कि इस घर के दस्तावेज सौंपते समय सुंदर पिचाई के बेहद भावुक हो गए थे, क्योंकि ये उनकी पहली संपत्ति थी. मणिकनंदन के मुताबिक, Sundar Pichai के हमारे देश का गौरव हैं और जिस घर में वह रहते थे, उसे खरीदना मेरे जीवन की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है.
डील में लगा 4 महीने का समय बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट में द हिंदू के हवाले से बताया गया है कि सुंदर पिचाई के इस घर की डील चार महीने पहले शुरू हुई थी और अब जाकर फाइनल हुई है. इस सौदे में समय, दरअसल इसलिए लगा क्योंकि पिचाई के पिता काफी समय से अमेरिका में थे. बात करें पिचाई की तो 20 साल की उम्र तक उन्होंने इस घर में समय बिताया और फिलहाल आखिरी बार वे अक्टूबर 2021 में चेन्नई आए थे. मणिकंदन ने कहा कि गूगल सीईओ के माता-पिता ने उन्हें बेहद प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि घर के दस्तावेज सौंपते वक्त सुंदर पिचाई के पिता बहुत भावुक हो गए थे.
गूगल CEO के पिता ने किया घंटों इंतजार सी मणिकंदन ने कहा कि मैं गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के माता-पिता की विनम्रता का कायल हो गया. सबसे बड़ी बात कि घर के डॉक्यूमेंट ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में घंटों इंतजार किया. डील पूरी होने से पहले उन्होंने घर से जुड़े सभी तरह के टैक्स चुकाए. इसके साथ ही मणिकंदन ने बताया कि इतनी बड़ी शख्सियत के पिता होने के बावजूद उन्होंने ट्रांसफर प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए अपने बेटे के नाम का इस्तेमाल नहीं किया.
सुंदर पिचाई के पास इतनी दौलत सुंदर पिचाई गूगल के साथ ही अल्फाबेट इंक के भी सीईओ हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वे करीब 10,810 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. गूगल की ओर से उन्हें 1880 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया जाता है. इसके साथ ही वे अल्फाबेट इंक भी मोटा पैसा देती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई की बैसिक सैलरी 15 करोड़ रुपये है और गूगल की ओर से उन्हें 1865 करोड़ रुपये के शेयर दिए गए हैं. यहां बता दें सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर जिस तमिल एक्टर ने खरीदा है वह एक रियल एस्टेट डेवलपर भी है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.









