
बाला साहेब की मर्सडीज, इंदिरा की लाल कार, पुणे के इस म्यूजिम में विंटेज कारों का शानदार कलेक्शन
AajTak
पुणे शहर में क्लासिक और विंटेज कारों का म्यूजियम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां एक से बढ़ कर एक 40 से ज्यादा क्लासिक और विंटेज कारों का कलेक्शन है. इनमें 1963 की वो लाल इम्पाला कार भी है जिसे दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इस्तेमाल किया करती थीं.
पुणे शहर में क्लासिक और विंटेज कारों का म्यूजियम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां एक से बढ़ कर एक 40 से ज्यादा क्लासिक और विंटेज कारों का कलेक्शन है. इनमें 1963 की वो लाल इम्पाला कार भी है जिसे दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इस्तेमाल किया करती थीं. इस कार को सरकारी नीलामी में 65 लाख रुपये में 17 साल पहले खरीदा गया था. आज भी ये कार बहुत अच्छी कंडीशन में हैं. (फोटो- पंकज खेलकर) ये म्यूजियम पुणे के लुल्ला नगर में माउंट कारमेल स्कूल के पास बेवरले हिल्स होटल प्लॉट नंबर 178 में स्थित है. क्लासिक और विंटेज कारों के इस म्यूजियम को कारोबारी सुभाष सणस चलाते हैं. रविवार को छोड़कर इस म्युजियम को आम लोग हफ्ते में किसी भी दिन देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए पहले म्यूजियम को सूचना देनी पड़ती है. म्यूजियम में एंट्री मुफ्त है. कारों के प्रति लगाव ने सुभाष सणस को ये म्यूजियम बनाने की प्रेरणा दी. म्यूजियम के कलेक्शन में सबसे पुरानी कार 1927 मॉडल शेवरले स्पार्क हैं जो कंवर्टिबल है. यहां 1934 की ऑस्टिन भी देखी जा सकती है. इस कलेक्शन में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की दो दरवाजे वाली मर्सडीज बेंज (1982) भी शामिल हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












