
बांग्लादेश में भारतीय चीजों का बहिष्कार करने की अपील के बीच हसीना सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
AajTak
जनवरी 2024 में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग लगातार चौथी बार सरकार बनाने में सफल रही. इसके बाद से ही मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी और उसके सहयोगी दल के नेता घरेलू राजनीति में भारत पर दखल का आरोप लगाते हुए भारतीय सामान को बायकॉट करने की मुहिम चला रहे हैं.
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं की ओर से चलाई जा रही भारत विरोधी मुहिम के बीच शेख हसीना सरकार भारत से 50 हजार टन प्याज आयात करेगी. हसीना सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री अबुल हसन अली ने की थी.
शेख हसीना सरकार का यह कदम इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी और उसके सहयोगी दल के नेता वहां भारत के प्रभाव को खत्म करने के लिए वहां 'इंडिया आउट कैंपेन' चला रहे हैं. इसके तहत, वो बांग्लादेश में भारतीय चीजों को बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. हाल ही में बीएनपी के नेता रुहुल कबीर रिजवी ने कश्मीरी शॉल को जला दिया था. जिसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने निशाना साधते हुए कहा था कि क्या वे भारतीय मसालों के बिना खाना खा सकते हैं?
शेख हसीना ने यह भी कहा कि जब वे (विपक्षी पार्टी के नेता) अपने पार्टी कार्यालय के सामने अपनी पत्नियों की भारतीय साड़ियां जलाएंगे, तभी यह साबित होगा कि वे वास्तव में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, वाणिज्य मंत्रालय की एक सरकारी संस्था ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश जी-टू-जी आधार पर भारत के नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड से प्याज आयात करेगा. हालांकि, प्याज की कीमत क्या होगी, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. कैबिनेट डिवीजन के एडिशनल सेक्रेटरी का कहना है कि भारत से प्याज आयात की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट समिति के पास भेजा जाएगा. उस समय प्याज की दर का खुलासा किया जा सकता है.
बांग्लादेश को बैन के बावजूद प्याज निर्यात करेगा भारत
भारत प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाए हुए है. लेकिन बांग्लादेश और यूएई के लिए छूट देते हुए रमजान और ईद से पहले प्याज निर्यात की अनुमति दे दी है.

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.








