
बड़े बोल बोलकर अब फंस गई पाकिस्तानी टीम! ICC ने खारिज की डिमांड, अब क्या एशिया कप से हटेगी?
AajTak
पाकिस्तान की टीम मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर रही थी, जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में रेफरी थे. PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने आरोप लगाया था कि एंडी की वजह से 'शह' की वजह से भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया. उनको हटाने की मांग भी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से की गई थी. लेकिन अब ICC ने इस मांग को सिरे खारिज किया है.
पाकिस्तान की टीम ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जो 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में रेफरी थे. PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) का आरोप था कि एंडी की वजह से भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया. लेकिन ICC ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग को खारिज कर दिया है. ICC ने मामले की जांच के बाद PCB को फैसले की जानकारी दे दी है.
पाकिस्तान ने इसे खेल भावना का अनादर माना था और UAE संग बुधवार (17 सितंबर) को होने वाले मैच से हटने की गीदड़भभकी दी थी. PCB ने ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से एंडी को हटाने की मांग की थी,
14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान हैंडशेक कंट्रोवर्सी सामने आई थी. टॉस के समय सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. वहीं मैच खत्म होने के बाद भी सूर्या, शिवम दुबे संग सीधे पवेलियन में चले गए.
इसके बाद ही पाकिस्तान ने UAE संग मैच छोड़ने की भी धमकी दी है. उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट का हटाया जाए. लेकिन अब तो ICC ने पायक्रॉफ्ट को हटाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान की टीम अब एशिया कप से हटेगी.
Coin falls in favour of Pakistan and they choose to bat first 🏏 Watch #INDvPAK LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/IU98kUSWda
क्या पाकिस्तान टीम UAE से एशिया कप में खेलेगी? अब लाख टके का सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान की टीम UAE से खेलने उतरेगी. क्योंकि उनके ना खेलने का मतलब है उनका एशिया कप से सफर खत्म. अब इस समीकरण को समझ लीजिए. दरअसल, मंगलवार (15 सितंबर) को UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया. जिससे ग्रुप ए ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारतीय टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया. यूएई भी अब सुपर-4 की रेस में आ गया है.













