
बच्चों को किस उम्र में देना चाहिए फोन? रोनाल्डो तक पेरेंट्स को दे चुके हैं नसीहत
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक्स पर घोषणा कर कहा कि सरकार बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने की न्यूनतम आयु सीमा तय करने की दिशा में काम करेगी और बच्चों पर सोशल मीडिया ऐप्स के यूज पर बैन लगाएगी.
ऑस्ट्रेलिया में जल्द ही बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन लग सकता है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार एक कानून बनाने की तैयारी कर रही है. इसका मकसद बच्चों को सोशल मीडिया के खतरनाक प्रभावों से बचाना है, साथ ही उन्हें वर्चुअल वर्ल्ड की जगह रियल वर्ल्ड में रखा जा सके. यह बैन 14 साल से कम उम्र के बच्चों पर लागू हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक्स पर घोषणा कर कहा कि सरकार बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने की न्यूनतम आयु सीमा तय करने की दिशा में काम करेगी और बच्चों पर सोशल मीडिया ऐप्स के यूज पर बैन के लिए एक कानून बनाएगी.
यह बैन बच्चों के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को सीमित करेगा. अक्टूबर के अंत तक बच्चों के लिए सोशल मीडिया के यूज की आयु सीमा तय कर ली जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सीमा 14 वर्ष या 16 वर्ष हो सकती है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अनुसार, इस कानून के 2024 के अंत तक पारित और लागू होने की उम्मीद है.
बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन क्यों?
अल्बनीज ने कहा, 'मैं बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस से दूर फुटबॉल के मैदान और स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट पर देखना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चे वर्चुअल नहीं बल्कि रियल वर्ल्ड में रियल लोगों के साथ रहें क्योंकि हम जानते हैं कि सोशल मीडिया समाज को नुकसान पहुंचा रहा है.'
ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के साथ एक साक्षात्कार में अल्बनीज ने कहा कि अलग-अलग रिसर्च में साबित हुआ है कि सोशल मीडिया एक तरह की नशे की लत है जिसकी पहुंच बहुत तेज है और ये हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












