
फ्लाइट में सिगरेट, सड़क पर खुलेआम शराब, बॉबी कटारिया बोला-'वर्ल्डवाइड फेमस कर दिया ...'
AajTak
सड़क पर खुलेआम कुर्सी डालकर शराब पीने और फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीने वाला बॉबी कटारिया दुबई में है. अब उसने अपने दो और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. जिसमें वह कह रहा है कि उसके नाम का ट्रेंड चल रहा है. जो चाहें उसके नाम से पब्लिसिटी ले सकता है. वह वीडियो में यह भी कह रहा है, अब वह पूरी दुनिया में फेमस हो गया है. उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है.
Bobby Kataria Latest News: सड़क पर शराब और प्लेन में सिगरेट पीने वाले बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया ने अपने दो वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. इन वीडियो में वह कह रहा है कि उसके नाम का ट्रेंड चल रहा है. कोई भी उसके नाम से पब्लिसटी ले सकता है. वहीं वीडियो में वह कहता हुआ भी दिख रहा है कि वह अब वर्ल्डवाइड फेमस हो गया है. कथित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बॉबी कटारिया प्लेन मे सिगरेट पीने और उत्तराखंड में शराब पीने के बाद पुलिस के रडार पर है. उत्तराखंड पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज किया है.
सिगरेट और शराब पीने के वीडियो वायरल होने के बाद बॉबी कटारिया ने दावा किया था कि वह दुबई जा रहा है. वहीं, बॉबी कटारिया से जुड़े रवि ने भी 'आज तक' से इस बात की पुष्टि की थी वह दुबई में है. फिलहाल अब बॉबी कटारिया के दो वीडियो आए हैं.
पहले वीडियो में वह कह रहा है, 'आज कल तो बॉबी कटारिया के नाम का ट्रेंड चल रहा है, बड़े-बडे़ लोग भी हमारे नाम का फायदा उठाकर के पब्लिसिटी ले रहे हैं. मैं कहता हूं न...चाहें अच्छाई बोलकर...चाहें बुराई बोलकर के...मेरे नाम से बिल्कुल आसानी से पब्लिसटी ले सकते हैं...समझ रहे होंगे, किसकी बात कर रहे हैं'.
वहीं बॉबी कटारिया ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में वह कह रहा है- 'अरे बाबा रे बाबा, ये क्या-क्या न्यूज चल रही है? मैंने तो सपना देखा था छोटा सा कि एंबिएंस मॉल के बाहर मेरी एक फोटो लगी है. यहां तो आप लोगों ने वर्ल्डवाइड फेमस कर दिया.' दरअसल, बॉबी कटारिया का प्लेन में सिगरेट पीते हुए वीडियो ट्विटर पर खानपुर (उत्तराखंड) के MLA उमेश कुमार ने सबसे पहले शेयर किया था.
बॉबी कटारिया के इन दोनों वीडियो देख यूजर्स भी भड़क उठे. कई यूजर्स ने अभद्र भाषा का उपयोग किया. वहीं कुछ यूजर्स बोले- ये आपकी गलतफमी है. कुछ लोगों ने यह भी लिखा-भइया जी थोड़ा संभालकर. वहीं कई लोगों ने बॉबी कटारिया को यह सलाह भी दी कि थोड़ा संभलकर रहें.
बॉबी कटारिया क्यों है विवादों में बॉबी कटारिया के विवादों में फंसने की वजह दो वीडियो हैं. एक वीडियो में वह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क पर खुलेआम शराब पीता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले में उस पर केस दर्ज किया गया है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












