
फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में दो भाइयों ने किया बैंक लूटने का प्रैंक, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा
Zee News
यूट्यूब (YouTube) स्टार्स एलन और एलेक्स स्टोक्स (Alan and Alex Stokes) ने बैंक लूटने का एक प्रैंक किया. दोनों की वजह से पुलिस ने एक निर्दोष उबर ड्राइवर (Uber Driver) को आरोपी मानकर उसके ऊपर बंदूक तान दी थी.
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में आज-कल लोग क्या-क्या नहीं कर गुजरते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया में सामने आया है. जहां दो जुड़वां भाइयों ने यूट्यूब पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में एक कैब ड्राइवर और पुलिस वालों की जान को खतरे में डाल दिया. दरअसल, यूट्यूब (YouTube) स्टार्स एलन और एलेक्स स्टोक्स (Alan and Alex Stokes) ने बैंक लूटने का एक प्रैंक किया. दोनों की वजह से पुलिस ने एक निर्दोष उबर ड्राइवर (Uber Driver) को आरोपी मानकर उसके ऊपर बंदूक तान दी थी. अब अमेरिकी कोर्ट ने दोनों भाइयों को इस मामले में दोषी पाया है और उन्हें सामाज सेवा करने की सजा सुनाई गई है.More Related News
