'प्रधानमंत्री राजस्थान आएंगे तो यही भाषा बोलेंगे...', जयंत चौधरी का बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर निशाना
AajTak
जयंत चौधरी ने धौलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लिया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. साथ ही मुज्जफरनगर की घटना को बेहद शर्मनाक बताकर टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनेता अब सक्रिय होने लग गए हैं. इस कड़ी में रविवार को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने धौलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लिया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. साथ ही मुज्जफरनगर की घटना को बेहद शर्मनाक बताकर टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
जयंत चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को किसान की चिंता नहीं है. किसानों में बचत करने की हैसियत नहीं है. वह सिर्फ खर्च करता है. किसान जब खर्च करता है तो सबको राहत मिलती है. देश में बहुत चीज बदल गई और आधुनिक भारत है और कुछ लोग नया भारत का नारा दे रहे हैं. नए भारत में क्या-क्या चीज खराब हो रही है, उन पर हम लोगों की नजर है. लेकिन जैसा भी है, देश बदल रहा है.
'सरकारों ने किसानों की अनदेखी की'
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे देश के विकास और तरक्की का रास्ता खेत और किसान से है. लेकिन किसानों की सरकारों ने अनदेखी की है. अब वो घड़ी आ गई है जब देश के प्रधानमंत्री से सवाल करें और उनको जवाब भी देने पड़ेंगे. देश के प्रधानमंत्री की नियत में खोट है. नीति बनाने वाले प्रधानमंत्री नहीं हैं, उनके साथ जो 20 साल से सरकारी तंत्र लगा हुआ है, वो है. प्रधानमंत्री तीन कानून लाए और देश के किसानों ने कानूनों का विरोध किया. किसान के लिए दाम कम और प्रधानमंत्री की लॉबी के लोग जो बड़ा व्यापार करते हैं उनके हाथ में फसल पहुंच है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ जाती.
'प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को खोखला कर दिया'
जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय के डेटा को भी रोक रखा और आज आरटीआई कानून को कमजोर करने के लिए कानून ला रहे हैं. ऐसा कानून ला रहे हैं कि अगर कोई सवाल पूछेगा तो उसको उल्टा कर दिया जाएगा. जो पत्रकार ईमानदारी से पत्रकारिता करेगा, उसे जेल में डाल दिया जाएगा और इतना डरा कर रखो कि कोई सवाल ही नहीं पूछ सके. प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को खोखला कर दिया. ऐसा भारत देश नहीं था. देश में छुटपुट घटनाएं रोजाना हो रही है. अब वक्त आ गया है कि हम नजर ना मोड़ें.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.







