
पैन कार्ड खोने या टूटने पर घबराएं नहीं, 10 मिनट में ऐसे डाउनलोड करें E-PAN... नहीं लगेगा एक भी पैसा
AajTak
E-PAN Service : आज के समय में किसी भी वित्तीय काम के लिए पैन कार्ड (PAN Card) सबसे अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. ऐसे में इस जरूरी दस्तावेज के खो जाने या फिर टूटकर खराब हो जाने से आपके कई काम अटक सकते हैं. ऐसी स्थिति में आयकर विभाग की ई-पैन सर्विस बेहद मददगार है.
बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदनी हो... ऐसे तमाम फाइनेंशियल कामों के लिए आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) होना बेहद जरूरी है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही आपके पास पैन का होना एक तरह से आपकी पहचान का भी बड़ा प्रमाण है. ऐसे में अगर ये जरूरी डॉक्यूमेंट खा जाए या टूट जाए, तो फिर घबराने की जरूरत नहीं है और न ही आवश्यकता है ऑफिसों के चक्कर काटने की. आप महज 10 मिनट के अंदर घर में बैठकर ही इसे पा सकते हैं. इसका प्रोसेस बेहद आसान है और इसके लिए आपको अपनी जेब से एक पैसा भी खर्च नहीं करना होता है.
ऑफलाइन प्रोसेस में लगता है लंबा समय
पैन कार्ड खोने या फिर टूट जाने की स्थिति में आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा ई-पैन बनवाने की सुविधा दी हुई है. इसके काम को पूरा करने के लिए आपको महज 10 मिनट का समय देना होता है और आप अपने आधार कार्ड की मदद से झट से अपना ई-पैन कार्ड जेनरेट कर सकते हैं. दरअसल, विभाग की ओर से पैन कार्ड बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया में लगने वाले लंबे समय से लोगों को राहत देने के लिए ये सुविधा दी गई है. आमतौर पर ऑफलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदन, वेरिफिकेशन समेत अन्य प्रोसेस में करीब दो हफ्ते का समय लग जाता है.
आधार कार्ड के जरिए पा सकते हैं ई-पैन
पैन कार्ड धारकों (PAN Card Users) को इसके खो जाने या फिर टूट जाने की स्थिति में किसी जरूर काम के दौरान परेशान न होना पड़े, इस उद्देश्य से इसे आवंटित करने के लिए E-PAN Service शुरू की गई है. हालांकि, इसे प्राप्त करने के लिए आपके पास वैध आधार नंबर होना और आपके Aadhaar Card का पैन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना जरूरी है. ई-पैन पाने के लिए डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो महज आधार कार्ड के जरिए इसे पाया जा सकता है. इसमें दी गई जानकारी को वेरिफाई करने के बाद ये प्रोसेस पूरा हो जाता है.
ऐसे काम करती है E-PAN सर्विस

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












