
पृथ्वी शॉ को इस वजह से टीम में नहीं चुना गया, सामने रखी गई ये 'शर्त'
AajTak
विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल-14 में रनों की बरसात करने वाले पृथ्वी शॉ का टीम में नहीं होना चौंकाने वाला है. शानदार फॉर्म में होने के बावजूद पृथ्वी को टीम में क्यों नहीं लिया गया ये सवाल हर किसी के जेहन में है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है. विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल-14 में रनों की बरसात करने वाले पृथ्वी शॉ का टीम में नहीं होना चौंकाने वाला है. शानदार फॉर्म में होने के बावजूद पृथ्वी को टीम में क्यों नहीं लिया गया ये सवाल हर किसी के जेहन में है. इस बीच, बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने पृथ्वी के टीम में नहीं चुने जाने का कारण बताया है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने सूत्र के हवाले से बताया, 'टीम इंडिया में वापसी के लिए पृथ्वी शॉ को अपनी फिटनेस पर काम करना होगा, उन्हें अपना वजन कम करना होगा.'More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












