पीएम मोदी को 12 विपक्षी दलों ने लिखी चिट्ठी, फ्री वैक्सीनेशन समेत की ये 9 मांगें
Zee News
विपक्षी नेताओं ने कहा- सुझावों को केंद्र सरकार ने लगातार नजरअंदाज किया है।
नई दिल्लीः देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच 12 विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए कोरोना से निपटने के लिए 9 सुझाव दिए हैं. इन 9 प्रमुख सुझावों में फ्री टीकाकरण करने से लेकर सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई है. साथ ही बेरोजगारों को हर महीने 6 हजार रुपए देने के साथ ही देश में वैक्सीन की किल्लत को लेकर भी कदम उठाने के लिए कहा गया है. साथ ही केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों के सुझावों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया है. इन नेताओं का नाम शामिल इस चिट्ठी में कांग्रेस से सोनिया गांधी, जेडीएस से पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस से ममता बनर्जी, द्रमुक से एमके स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा से हेमंत सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल से तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से डी राजा और माकपा से सीताराम येचुरी के नाम हैं.More Related News