
पिता ने लॉकडाउन में सिखाये शूटिंग के गुर, बच्चों ने जीते गोल्ड, दादा ने किए थे 40 मर्डर
AajTak
लॉकडाउन का समय सभी के लिए विषम रहा लेकिन बक्सर के एक किसान सर्वजीत बहादुर सिंह ने इस विषम समय को अपने बेटों के लिए अवसर में तब्दील कर दिया. लॉकडाउन में सर्वजीत ने अपने घर में ही शूटिंग रेंज बनाई और अपने बेटों को रायफल व पिस्टल चलाने की बारीकी सिखाई.
लॉकडाउन का समय सभी के लिए विषम रहा लेकिन बिहार में बक्सर के एक किसान सर्वजीत बहादुर सिंह ने इस विषम समय को अपने बेटों के लिए अवसर में तब्दील कर दिया. लॉकडाउन में सर्वजीत ने अपने घर में ही शूटिंग रेंज बनाई और अपने बेटों को रायफल व पिस्टल चलाने की बारीकी सिखाई. बक्सर जिले में बगेन के रहने वाले सर्वजीत के दोनों बेटे राजवीर और शिवांशु ने स्टेट लेवल रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता. राजवीर वाराणसी में 12वीं और शिवांशु 9वीं के स्टूडेंट हैं. दोनों ने बिहार स्टेट लेवल फायरिंग चैंपियनशिप में 7 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक नई इबारत लिख डाली. अब दोनों भाई ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं. सर्वजीत कैंसर के मरीज है और पेशे से किसान है. उनका कहना है कि जब लॉक डाउन में बच्चों के स्कूल बंद हुए तो बच्चे गांव आ गए और गांव में बच्चों को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था तो मैंने बच्चों को एयर गन चलाने की ट्रेनिंग दी. शूटिंग के लिए 2 लाख रुपये का एयर पिस्टल मंगवाया. अपने मित्र इंटरनेशनल शूटर भूपेंद्र प्रताप सिंह की मदद से दोनों बेटों को निशानेबाजी में पारंगत किया. इसके बाद दोनों ने पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भूपेंद्र ने बच्चों को निर्देशित किया और कोच की भूमिका निभाई. मैंने यूट्यूब से इंटरनेशनल शूटर सौरभ चौधरी के बारे में देखा तो तय किया कि बच्चों को शूटिंग सिखाऊंगा.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












