
पाकिस्तान चुनाव से पहले लगातार बढ़ रही है इमरान खान की मुसीबतें, जानें अब क्या हुआ
Zee News
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समेत पीटीआई नेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ पुलिस पर 'हमला' करने का मामला दर्ज हुआ है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान सहित वरिष्ठ नेताओं पर पुलिस पर 'हमला' करने और राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों के खिलाफ 'अभद्र भाषा का इस्तेमाल' करने का मामला दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है.
अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मामला दर्ज जियो न्यूज ने बताया कि रायविंड के पुलिस उपाधीक्षक की ओर से दायर प्राथमिकी के अनुसार, कम से कम 300-400 लोगों की भीड़ ने शहर में हिंसा की और सरकारी संस्थानों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. प्राथमिकी में कहा गया है कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पीटीआई के वरिष्ठ नेताओं हसन नियाजी, हम्माद अजहर, मेमुदुल रशीद, फारुख हबीब, फवाद चौधरी और एजाज चौधरी के निर्देश पर संस्थानों को गाली दी.
