
पाकिस्तान के सीनेट चुनाव में PML-N नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन की बड़ी जीत, 19 सीटों के नतीजे घोषित
AajTak
सिंध की 12 सीटों, पंजाब की पांच और इस्लामाबाद की दो सीटों पर मतदान हुआ. पंजाब में पीएमएल-एन ने सभी सीटों पर कब्जा कर लिया जबकि सिंध में पीपीपी को 10 सीटें, एक सीट मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और एक स्वतंत्र उम्मीदवार को मिली.
पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने सीनेट चुनावों में जीत हासिल कर ली है. द्विसदनीय संसद के ऊपरी सदन की 48 रिक्त सीटों को भरने के लिए चुनाव प्रक्रिया के बाद 19 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाले गठबंधन, जिसमें पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) और अन्य दल शामिल हैं, ने 19 में से 18 सीटें हासिल की हैं. एक निर्दलीय उम्मीदवार भी उनके समर्थन से चुना गया है.
पंजाब की सभी सीटें पीएमएल-एन के खाते में
सिंध की 12 सीटों, पंजाब की पांच और इस्लामाबाद की दो सीटों पर मतदान हुआ था. पंजाब में पीएमएल-एन ने सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं सिंध में पीपीपी को 10 सीटें, एक सीट मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और एक स्वतंत्र उम्मीदवार को मिली है. पीएमएल-एन और पीपीपी ने इस्लामाबाद से एक-एक सीट जीती है.
इशाक डार को मिले 224 वोट
18 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे, जिनमें 11 बलूचिस्तान से और सात पंजाब से थे. आरक्षित सीटों पर निर्वाचित सदस्यों की शपथ को लेकर विवाद के चलते खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. नेशनल असेंबली में 224 वोट पाकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार सीनेटर चुने गए हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के राजा अंसार महमूद को 81 वोट मिले.
इस्लामाबाद की दोनों सीटें गठबंधन के खाते में

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.











