
पाकिस्तान के बाद अब चीनी प्रोपेगेंडा पर पाबंदी, ग्लोबल टाइम का एक्स अकाउंट ब्लॉक
AajTak
चीन का सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स भारत के खिलाफ लगातार प्रोपेेगेंडा कर रहा था. पाकिस्तान के साथ लड़ाई के दौरान भी उसने कई ऐसी खबरें छापी. अब भारत सरकार ने उसके खिलाफ कदम उठाया है.
भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को भारतीय सेना के खिलाफ असत्यापित दावे करने के आरोप में चीनी सरकार के माउथपीस ग्लोबल टाइम्स के एक्स हैंडल को ब्लॉक कर दिया है.
ग्लोबल टाइम्स का अकाउंट ब्लॉक करने से पहले भारत ने उसे चेताया भी था कि वो झूठी और भ्रामक खबरें न चलाए बल्कि पूरी तरह जांच-परख के बाद ही खबरें प्रकाशित करे. दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चीन का अखबार भ्रामक खबरें चला रहा था.
इसे लेकर चीन स्थित भारतीय दूतावास ने एक एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, 'डियर ग्लोबल टाइम्स, हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और अपने सूत्रों की विश्वसनीयता की पुष्टि करें.'
दूतावास की तरफ से आगे कहा गया, 'ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कई पाकिस्तान समर्थक एक्स हैंडल आधारहीन दावे कर रहे हैं जो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जब मीडिया आउटलेट बिना स्रोतों की जांच किए ऐसी जानकारियां साझा करते हैं तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता की नैतिकता में गंभीर चूक को दिखाता है.'
ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी वायु सेना के झूठे दावों के आधार पर खबर चलाई थी.

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.











