
पाकिस्तानी यूट्यूबर को लड़कियों से प्रैंक पड़ा भरा, जाना पड़ा जेल
AajTak
'वेले लोग खान अली' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाला यूट्यूबर गुजरांवाला में एक यूनिवर्सिटी के बाहर लड़कियों को जबरदस्ती पैसे देकर दुपट्टा खरीदने के लिए बाध्य करता है. लड़कियां जब उसकी बात को मानने से इनकार करने लगती हैं तो यूट्यूबर पाकिस्तान को इस्लामिक मुल्क बताकर उन्हें नैतिक शिक्षा देने लगता है. इस दौरान वो लड़कियों को छूता भी है.
पाकिस्तान में एक यूट्यूबर को प्रैंक के नाम पर लड़कियों से जबरदस्ती करना भारी पड़ा. सोशल मीडिया पर उसके वीडियो को महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल 'वेले लोग खान अली' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाला यूट्यूबर गुजरांवाला में एक यूनिवर्सिटी के बाहर लड़कियों को जबरदस्ती पैसे देकर दुपट्टा खरीदने के लिए बाध्य करता है. लड़कियां जब उसकी बात को मानने से इनकार करने लगती हैं तो यूट्यूबर पाकिस्तान को इस्लामिक मुल्क बताकर उन्हें नैतिक शिक्षा देने लगता है. इस दौरान वो लड़कियों को छूता भी है. वीडियो के शुरुआत में यूट्यूबर पंजाबी में कहता है, ''आपको अपनी मां, बहनों और बेटियों को दुपट्टा पहनने के लिए कहना चाहिए.'' "यह एक शरारत नहीं है, यह एक संदेश है, वो कहता है "ये लड़कियां सुनने वाली नहीं हैं, लेकिन मैं उन्हें सुनाने जा रहा हूं." इस दौरान यूट्यूबर को कई महिलाओं ने शारीरिक तौर पर छूने की वजह से थप्पड़ भी मारा.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












