
पांच वर्षीय बेटी की जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, डंडे से किया मुकाबला
AajTak
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है. अपनी पांच साल की बेटी को बचाने के लिए एक मां खूंखार तेंदुए से भिड़ गई.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है. अपनी पांच साल की बेटी को बचाने के लिए एक मां खूंखार तेंदुए से भिड़ गई. तेंदुए के जबड़े में दबी मासूम बेटी को बचाने के लिए इस बहादुर मां ने डंडे से मुकाबला किया. मां की ममता के आगे खूंखार तेंदुआ भी हार मान गया और बच्ची को छोड़कर भाग गया. चंद्रपुर शहर से सटे जुनोना गांव के पास मां अर्चना मेश्राम अपनी 5 साल की बेटी प्राजक्ता के साथ गांव के पास बने नाले के करीब जंगली सब्जियां तोड़ने गई थी. सब्जियां तोड़ने के दौरान बेटी प्राजक्ता अपनी मां से थोड़ी दूरी पर खड़ी थी, तभी पहले से ही घात लगाकर बैठै तेंदुए ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. तेंदुए ने बच्ची के सिर को जबड़े में फंसा लिया. यह देखकर मां के होश उड़ गए. उसने खुद को संभाला और तेंदुए से भिड़ गई. उसने पास में ही पड़ा एक डंडा उठा लिया और तेंदुए पर वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान तेंदुए ने बच्ची को छोड़ दिया, लेकिन महिला पर हमला कर दिया.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












