
पहले टेस्ट में हार के बाद कोहली ने दी थी चेतावनी, फिर भी नहीं संभले अंग्रेज
AajTak
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार के बाद कैसे पलटवार किया जाता है, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकार पूरी दुनिया को ये बता दिया है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी. इंग्लैंड ने उसे 227 रनों से हराया था.
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार के बाद कैसे पलटवार किया जाता है, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकार पूरी दुनिया को ये बता दिया है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी. इंग्लैंड ने उसे 227 रनों से हराया था. इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली आश्वस्त थे कि उनकी टीम सीरीज में वापसी करेगी. उन्होंने मैच के बाद इंग्लैंड को चेताया भी था. विराट कोहली ने कहा था कि हमें वापसी करना आता है और अगले मैच में हम अपना बेस्ट देंगे. मैच के बाद कोहली ने कहा कि हमें अच्छी बॉडी लैंग्वेज से शुरुआत करनी होगी और विरोधी टीम पर दबाव बनाना होगा. कोहली की इन बातों को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सही साबित किया और सीरीज के अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज की.More Related News

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












