
पत्नी, बच्चों की हत्या के बाद खुद भी दी जान, बेंगलुरु में घर से मिली चार लाशें
AajTak
जिस फ्लैट में विजय रह रहा था उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंचकर देखा तो विजय, विजय की पत्नी और दोनों बच्चों की लाश फ्लैट में पड़ी हुई थीं. पुलिस के मुताबिक, विजय ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी सुसाइड कर लिया.
कर्नाटक के बेंगलुरु में रह रहे युवक ने पूरे परिवार की हत्या करने के बाद खुदभी सुसाइड कर लिया. युवक ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी जान दे दी. सामने आया है कि परिवार मूल रूप से आंध्रप्रदेश का रहने वाला था और बेंगलुरु में कुछ समय से रह रहा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए हैं.
दरअसल, आंध्रप्रदेश का रहने वाला 31 साल का वीरार्जुन विजय पत्नी 29 साल की ह्यमावती और दो बच्चों के साथ बेंगलुरु में कडुगोडी पुलिस थाना इलाके में रह रहा था. एक बच्चे की उम्र ढाई साल थी और एक की उम्र 8 महीने की थी. विजय यहां पर सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था. कुछ ही साल पहले उसकी शादी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, जिस फ्लैट में विजय रह रहा था उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सूचना दी थी. मौके पर पहुंचकर देखा तो विजय, विजय की पत्नी और दोनों बच्चों की लाश फ्लैट में पड़ी हुई थीं. पुलिस के मुताबिक, ऐसा लग रहा है जैसे विजय ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी सुसाइड कर लिया था.
देखें वीडियो...
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था. टीम ने फ्लैट से सबूत इकठ्ठे किए हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या और आत्महत्या क्यों की गई इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
( इनपुट - Anagha )

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.









