
नेताओं-अफसरों की सिफारिश से आजिज डॉक्टर, कहा-अपने मरीजों के इलाज का बनाते हैं दबाव
AajTak
रेजिडेंट डॉक्टरों की फेडरेशन ने अपने पत्र में लिखा है कि अस्पतालों में सीमित संसाधन हैं, ऐसे में किसी मंत्री, नेता, अधिकारी द्वारा अपने मरीजों का इलाज पहले करने के लिए कहना, बाकी लोगों के साथ भेदभाव है. डॉक्टरों ने ये भी बताया कि कई नेता और अधिकारी छोटी मोटी बीमारी के लिए भी रेजिडेंट डॉक्टर के आवास तक पर आ जाते हैं. इस पर रोक लगनी चाहिए.
कोरोना के चलते पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं. कोरोना के चलते सभी अस्पताल फुल हैं. ऑक्सीजन मिल नहीं रही. गंभीर मरीज में भी अस्पताल के गेट पर इलाज का इंतजार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में नेताओं और अफसरों की सिफारिश डॉक्टरों के लिए मुसीबत बन रही है. नेताओं और अफसरों की दखलंदाजी से आजिज आए डॉक्टरों ने अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को खत लिखा है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को 'नेताओं और सरकारी अफसरों द्वारा तरजीह आधार पर इलाज करने के लिए हस्तक्षेप करने पर शिकायत की है. फेडरेशन ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकारी अफसर, नेता, जनप्रतिनिधि अपने मरीजों का, पहले इलाज कराने के लिए अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं. छोटी-छोटी बीमारियों के लिए घर और अस्पताल आ जाते हैं. हॉस्पिटल में कुछ अप्रिय घटना हो जाए तो उसके लिए फिर डॉक्टरों पर आरोप लगाया जाता है.
नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंगलवार को नितिन नबीन दिल्ली के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और अब 11:30 बजे बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.










