
नीरज चोपड़ा पर बने फिल्म तो ऐसी हो सकती है कहानी, वायरल हुई 'स्क्रिप्ट'
AajTak
टोक्यो ओलंपिक्स 2020(Tokyo olympics 2020) में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) स्टार बन चुके हैं और उनकी बायोपिक को लेकर चर्चाएं भी शुरु हो चुकी हैं. हालांकि फेसबुक पर एक शख्स ने कई कदम आगे बढ़ते हुए इस बायोपिक की पूरी कहानी को ही शेयर कर डाला है और फैंस के बीच ये 'पटकथा' काफी वायरल हो रही है.
टोक्यो ओलंपिक्स 2020(Tokyo olympics 2020) में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) स्टार बन चुके हैं और उनकी बायोपिक को लेकर चर्चाएं भी शुरु हो चुकी हैं. हालांकि फेसबुक पर एक शख्स ने कई कदम आगे बढ़ते हुए इस बायोपिक की पूरी कहानी को ही शेयर कर डाला है और फैंस के बीच ये 'पटकथा' काफी वायरल हो रही है. दरअसल पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के मेकर्स के बीच बायोपिक का ट्रेंड जोर पकड़ चुका है और कई प्रोड्यूसर्स मसाला फॉर्मूले के तहत इन बायोपिक्स को बनाकर खूब पैसा भी कमाते हैं. हालांकि मौर्या मंडल नाम के ये शख्स बॉलीवुड के मसाला स्क्रीन राइटर्स के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं क्योंकि फेसबुक पर लिखी गई उनकी स्क्रिप्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी पढ़ें 'नीरज चोपड़ा की बायोपिक' फिल्म के ओपनिंग सीन में हरियाणा का एक छोटा सा गांव दिखाया गया है. कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं और बैट्समैन एक लंबा छक्का मारता है. बॉल पास ही के खेत में गिरती है जहां एक शख्स अपने बेटे के साथ खेत में काम कर रहा है. फील्डर इस बच्चे के पास आते हैं और उससे बॉल मांगते हैं. ये बच्चा बॉल इतनी दूर फेंकता है कि ये सीधा विकेट से टकराती है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












