
नर्सरी से लेकर बड़ी क्लासेज तक... क्यों लगातार बढ़ रहा कोचिंग का क्रेज? समझिए वजह
AajTak
अब किताबों और क्लासरूम से आगे, बच्चों की पढ़ाई का नया अड्डा बन चुके हैं कोचिंग सेंटर. नर्सरी से लेकर टीनएज तक, हर लेवल पर कोचिंग का दायरा बढ़ रहा है. शहरी भारत इसमें सबसे आगे है, जहां हर तीसरा बच्चा कोचिंग ले रहा है. फीस भी सैकड़ों से हजारों तक. सवाल है, क्या पढ़ाई अब घर-स्कूल से निकलकर पूरी तरह 'कोचिंग इंडस्ट्री' पर टिक गई है?
आज हर चार में से एक बच्चा प्राइवेट कोचिंग ले रहा है. शहरी इलाकों में यह आंकड़ा और भी ज्यादा है. यहां हर तीन में से एक छात्र कोचिंग जाता है. हैरानी की बात यह है कि प्री-प्राइमरी (नर्सरी-केजी) स्तर के करीब 11% बच्चों को भी कोचिंग मिल रही है, जबकि सेकेंडरी स्तर के 38% छात्र कोचिंग ले रहे हैं. हर स्तर पर शहरी भारत, कोचिंग लेने में ग्रामीण इलाकों से आगे है.
क्लास के साथ बढ़ती है कोचिंग की फीस
कोचिंग की फीस भी पढ़ाई के स्तर के साथ बढ़ती जाती है. प्री-प्राइमरी के बच्चों पर परिवार सालाना करीब ₹525 खर्च करते हैं, जबकि हायर सेकेंडरी स्तर पर यह खर्च ₹6,384 तक पहुंच जाता है. औसतन देखें तो शहरी परिवार सालाना ₹9,950 से ज्यादा कोचिंग पर खर्च करते हैं, जबकि ग्रामीण परिवार ₹4,548 खर्च कर पाते हैं.
हालांकि यह औसत आंकड़े हैं. असली तस्वीर तब सामने आती है जब हम उन बड़े और नामी-गिरामी कोचिंग सेंटरों को देखें जो आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले का वादा करके मोटी फीस वसूलते हैं. हालिया CMS एजुकेशन सर्वे ने 52,085 परिवारों और 57,742 छात्रों से जुड़े डेटा जुटाकर यह रिपोर्ट तैयार की है. इसमें इन तमाम ट्रेंड्स का खुलासा किया गया है.
रिपोर्ट कहती है कि सभी स्तरों पर बच्चों की पढ़ाई का खर्च ज्यादातर परिवार के लोग ही उठाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जिन छात्रों ने स्कूल शिक्षा पर खर्च बताया, उनमें से 95% ने कहा कि उनकी पढ़ाई का मुख्य खर्च घर के अन्य सदस्यों ने उठाया. यह पैटर्न ग्रामीण (95.3%) और शहरी (94.4%) दोनों जगहों पर एक जैसा है. सिर्फ 1.2% छात्रों ने बताया कि वे सरकारी स्कॉलरशिप पर निर्भर हैं.
प्राइवेट स्कूलाें के बच्चों पर हो रहा ज्यादा खर्च

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












