
नए डिजिटल नियम के अनुसार Twitter ने नियुक्त किया अंतरिम अनुपालन अधिकारी
AajTak
देश में नए IT रूल्स लागू हो चुके हैं. भारत में नए IT रूल्स के अनुसार अब Twitter ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी को नियुक्त किया है. इसको लेकर कंपनी ने जानकारी दी है. Twitter ने कहा वो इस बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही शेयर करेगा.
देश में नए IT रूल्स लागू हो चुके हैं. भारत में नए IT रूल्स के अनुसार अब Twitter ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी को नियुक्त किया है. इसको लेकर कंपनी ने जानकारी दी है. Twitter ने कहा वो इस बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही शेयर करेगा. ये अपडेट तब आया है जब भारत सरकार और Twitter के बीच नए डिजिटल नियम को लेकर काफी विवाद था. नए डिजिटल नियम के अनुसार टेक कंपनियां जैसे WhatsApp, Facebook, Google को चीफ कंप्लायंस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर और ग्रीवांस ऑफिसर को रखना है. ये सभी ऑफिसर भारत के निवासी होने चाहिए. इससे पहले Twitter India सरकार से नए डिजिटल नियम को मानने के लिए कुछ समय की मांग की थी. नए डिजिटल नियम को 25 मई से देश में लागू कर दिया गया है. इसको सबसे पहले सरकार की ओर फरवरी में अनाउंस किया गया था.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











