
नए डिजिटल नियम के अनुसार Twitter ने नियुक्त किया अंतरिम अनुपालन अधिकारी
AajTak
देश में नए IT रूल्स लागू हो चुके हैं. भारत में नए IT रूल्स के अनुसार अब Twitter ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी को नियुक्त किया है. इसको लेकर कंपनी ने जानकारी दी है. Twitter ने कहा वो इस बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही शेयर करेगा.
देश में नए IT रूल्स लागू हो चुके हैं. भारत में नए IT रूल्स के अनुसार अब Twitter ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी को नियुक्त किया है. इसको लेकर कंपनी ने जानकारी दी है. Twitter ने कहा वो इस बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही शेयर करेगा. ये अपडेट तब आया है जब भारत सरकार और Twitter के बीच नए डिजिटल नियम को लेकर काफी विवाद था. नए डिजिटल नियम के अनुसार टेक कंपनियां जैसे WhatsApp, Facebook, Google को चीफ कंप्लायंस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर और ग्रीवांस ऑफिसर को रखना है. ये सभी ऑफिसर भारत के निवासी होने चाहिए. इससे पहले Twitter India सरकार से नए डिजिटल नियम को मानने के लिए कुछ समय की मांग की थी. नए डिजिटल नियम को 25 मई से देश में लागू कर दिया गया है. इसको सबसे पहले सरकार की ओर फरवरी में अनाउंस किया गया था.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












