
'धरती पर सबसे कूल इंडिया वाले...' बाढ़ से सरपट निकाला तो दंग रह गई ऑस्ट्रेलियाई महिला, Video
AajTak
एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मुंबई में अपने उबर ड्राइवर को समय पर हवाई अड्डे तक पहुंचाने के लिए बाढ़ के बीच से बड़े आराम से गुजरने के लिए धन्यवाद दिया. उसने आगे बताया कि इंडिया वाले दुनिया में सबसे कूल क्यों हैं?
मुंबई शहर अन्य चीज़ों के अलावा अपनी बारिश के लिए भी मशहूर है. शहर के कई हिस्सों में ये मौसम माहौल को रोमांटिक बना देता है तो कई जगह सड़कें पानी में डूबी नजर आती हैं. पूरे मुंबई में बाढ़ और जलभराव तो जैसे एक आम नजारा बन गया है, खासकर सबवे में. लगभग हर साल, जुलाई से सितंबर के महीनों के दौरान बारिश से शहर जाम हो जाता है. आजकल भी वहां ऐसा ही नजारा है.
'धरती पर इंडिया वाले सबसे कूल'
इस बीच, एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मुंबई में अपने उबर ड्राइवर को समय पर हवाई अड्डे तक पहुंचाने के लिए बाढ़ के बीच से बड़े आराम से गुजरने के लिए धन्यवाद दिया. ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर और कंटेंट क्रिएटर, ब्री स्टील को उस समय बहुत आश्चर्य हुआ जब उनके उबर ड्राइवर ने मुंबई की सड़कों पर बाढ़ के बावजूद बड़े ही आराम से सुबह 3 बजे उनको हवाई अड्डे तक पहुंचा दिया. ब्री ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा- 'इस ग्रह पर भारतीय लोग सबसे कूल और गजब हैं?! हम बाढ़ के पानी से ऐसे गुजरे जैसे यह कोई बड़ी बात ही नहीं! यह डरावना था! ये केवल भारत में ही हो सकता है.' उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया.
'रात के 3 बजे लोग मदद कर रहे थे' उसने आगे कहा-'ये पूरी यात्रा केवल भारत में ही हो सकती थी. पूरे रास्ते बाढ़ का पानी कैब के पहिए के ऊपर था और कुछ लोग बाढ़ के हर मेन प्वाइंट पर इंतजार कर रहे थे और वाहनों को गाइड कर रहे थे. वो भी सुबह के 3 बजे थे. जब मैं हवाई अड्डे पर पहुंची तो पूरी तरह भीगी हुई थी लेकिन वह मेरे जैसे बाकी लोग काफी चिल थे. उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था. हां, अब मैं ऑस्ट्रेलिया वापस आ गई हूं.
'मुंबई की बारिश से परेशान हो जाते हैं नए लोग'

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












