देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नए कुलपति बहाल, HCU के VC भी बदले
AajTak
हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बसुथकर जे राव को कुलपति के तौर पर नियुक्त किया गया. प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह को दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया वहीं प्रोफेसर प्रभा शंकर शुक्ला को नॉर्थ ईस्ट हिल्स यूनिवर्सिटी का वीसी बनाया गया.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 12 कुलपतियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. नियुक्त किए गए कुलपतियों में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ टंकेश्वर कुमार, हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसरसंजीव जैन और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर क्षितिज भूषण दास के नाम शामिल हैं.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











