
दुनिया में पहली बार कोरोना के दो वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुई महिला, 5 दिन में मौत
AajTak
मृतक वृद्ध महिला अकेले रहती थी और घर पर ही एक नर्स के जरिए देखभाल करवा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला को कोरोना का एक भी टीका नहीं लगा था. मार्च में महिला की तबीयत खराब होने के बाद उसे बेल्जियम के एल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बेल्जियम में एक महिला की कोराना के ही दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि कोरोना से बीमार पड़ने के बाद मरने वाली 90 वर्षीय महिला एक ही समय में यूके और दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट से संक्रमित हो गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. (सभी तस्वीरें - Getty) मृतक वृद्ध महिला अकेले रहती थी और घर पर ही एक नर्स के जरिए अपनी देखभाल करवा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला को कोरोना का एक भी टीका नहीं लगा था. मार्च में महिला की तबीयत खराब होने के बाद उसे बेल्जियम के एल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन लेवल अच्छा था लेकिन उसकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और पांच दिन बाद मृत्यु हो गई.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












