
दुनिया के सबसे ऊंचे घोड़े बिग जेक की मौत, बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
बीते जमाने में घोड़े को शासकों की सवारी माना जाता था और युद्ध में अहम भूमिका निभाने की वजह से इतिहास में इनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है. लेकिन क्या आपको पता है अब दुनिया के सबसे ऊंचे घोड़े बिग जेक की मौत हो गई है. (तस्वीर - AP)
बिग जेक 20 साल का था और बेल्जियम पॉयनेट के स्मोकी हॉलो फार्म में रहता था. फार्म के मालिक जैरी गिल्बर्ट की पत्नी वैलिसिया गिल्बर्ट ने कहा कि बिग जेक की मृत्यु दो सप्ताह पहले हुई थी. हालांकि जब समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस फेसबुक के माध्यम से सोमवार को उन तक पहुंची तो उन्होंने मौत की सही तारीख बताने से इनकार कर दिया. (तस्वीर - Instagram/guinnessworldrecords)
A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords)
परिवार की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया, "हम उस तारीख को याद नहीं रखेंगे - यह हमारे परिवार के लिए एक दर्दनाक घटना है. (तस्वीर - Instagram/guinnessworldrecords)
More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












