
दुनिया आजतक: 'स्कूली बच्चों के जैसे लड़े इजरायल-ईरान', ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा
AajTak
नाटो की समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाया. ट्रंप ने कहा कि ईरान-इजरायल अब नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने एक बड़ी लड़ाई लड़ ली है. वे दोनों स्कूल के मैदान में लड़ने वाले बच्चों की तरह लड़ रहे थे. उन्हें मुझे रोकना ही था. देखें दुनिया आजतक.

ईरान धधक रहा है. लाखों प्रदर्शनकारी तेहरान समेत तमाम कई शहरों की सड़कों पर हैं. देश में लगातार उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. खामेनेई का विरोध कर रहे लोगों ने देश की सत्ता में बदलाव होने तक डटे रहने का फैसला किया है. वहीं, खामेनेई इस बगावत को अमेरिका को खुश करने का तरीका बता रहे हैं. वहीं ईरान में जबरदस्त उबाल के बीच ट्रंप ने आजादी का जिक्र कर ईरान की सत्ता को सीधा और सख्त संदेश दिया है. देखें विशेष.

अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को ‘क्यूबा का राष्ट्रपति’ बनाए जाने की बात को 'अच्छा आइडिया' बताया और क्यूबा को अमेरिका से समझौता करने की चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे को ट्रंप ने शेयर करते हुए समर्थन जताया. हालांकि इसके पीछे किसी आधिकारिक नीति या योजना का कोई सबूत नहीं है.











