
ट्रंप ने दी धमकी, अमेरिका मचाएगा कोहराम! कितना तैयार ईरान?
AajTak
ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हो रहे कड़े दमन के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण होती जा रही है. अमेरिका ने बार-बार चेतावनी दी है कि अगर दमन जारी रहा तो अमेरिकी सेना कोई भी जरूरी कार्रवाई करने को तैयार है. ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को कड़ी चेतावनी दी है जबकि विदेश में बैठे रजा पहलवी ने अपने समर्थकों से आंदोलन को और भी तेज करने की अपील की है. वहीं ईरान ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि ट्रंप की धमकियों का जवाब दिया जाएगा और इस स्थिति से अन्य देशों को भी नुकसान हो सकता है.

ईरान धधक रहा है. लाखों प्रदर्शनकारी तेहरान समेत तमाम कई शहरों की सड़कों पर हैं. देश में लगातार उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. खामेनेई का विरोध कर रहे लोगों ने देश की सत्ता में बदलाव होने तक डटे रहने का फैसला किया है. वहीं, खामेनेई इस बगावत को अमेरिका को खुश करने का तरीका बता रहे हैं. वहीं ईरान में जबरदस्त उबाल के बीच ट्रंप ने आजादी का जिक्र कर ईरान की सत्ता को सीधा और सख्त संदेश दिया है. देखें विशेष.

अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को ‘क्यूबा का राष्ट्रपति’ बनाए जाने की बात को 'अच्छा आइडिया' बताया और क्यूबा को अमेरिका से समझौता करने की चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे को ट्रंप ने शेयर करते हुए समर्थन जताया. हालांकि इसके पीछे किसी आधिकारिक नीति या योजना का कोई सबूत नहीं है.











