
दीपक चाहर की चमक भी भारत को क्यों नहीं दिला सकी जीत
BBC
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ का तीसरा वन डे भी भारत हार गया. कहां रह गई कमी और 2023 विश्व कप की टीम तैयार करने के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति.
दीपक चाहर की शानदार पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी और केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में उसे चार रन के छोटे से अंतर से हार मिली.
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका ने तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारत का क्लीन स्वीप कर दिया.
भारत के लिए इस सिरीज़ में अपना पहला वनडे मैच खेल रहे दीपक चाहर ने तो एक समय अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा ही दिया था. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने जिस तरह से पिछले साल श्रीलंका के ख़िलाफ़ नाबाद 69 रन बनाकर भारत को हार की स्थिति से निकालकर जीत दिलाई थी, वे उस प्रदर्शन को यहां भी दोहरा सकते हैं. लेकिन वे इस मैच में जीत की दहलीज़ पर पहुंचकर भी फिसल गए.
भारत के जयंत यादव के रूप में सातवां विकेट 223 रन पर खोकर मैच में कमज़ोर हालत में पहुंचने के बाद दीपक चाहर ने 54 रन बनाकर जीत के हालात बनाए. लेकिन टीम का स्कोर जब 278 रन था तब वो आउट हो गए. उसके बाद 288 रन का पीछा कर रही भारतीय टीम 283 रन तक ही पहुंच सकी.
इस सिरीज़ में क्लीन स्वीप होने से भारतीय टीम की कई ख़ामियां सामने आई हैं. भारत के लिए 2023 की विश्व कप टीम को अंतिम रूप देने का समय अब आ गया है. ऐसे में उसे सिरीज़ की ख़ामियों को दूर करके अपनी टीम तैयार करने की ज़रूरत है.
