
दिवाली से पहले दिल्ली में पुलिस ने कड़े किए सुरक्षा इंतजाम
AajTak
उत्तर-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ज्वॉय टिर्की ने बताया, 'उत्तर-पूर्व जिला एक संवेदनशील इलाका माना जाता है, क्योंकि यहां घनी आबादी रहती है. हमने रामलीला की शुरुआत से ही सुरक्षा इंतजाम कड़े किए हुए हैं.'
केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में हाल ही में हुए विस्फोट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्व जिले में दिवाली से पहले सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं. उत्तर-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ज्वॉय टिर्की ने बताया, 'उत्तर-पूर्व जिला एक संवेदनशील इलाका माना जाता है, क्योंकि यहां घनी आबादी रहती है. हमने रामलीला की शुरुआत से ही सुरक्षा इंतजाम कड़े किए हुए हैं.'
उपायुक्त ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इलाकों के थानाध्यक्षों, बीट प्रभारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ विशेष बैठकें की हैं.
उपायुक्त टिर्की ने बताया, 'दशहरा के दौरान भारी भीड़ के कारण हमने रात की गश्त बढ़ा दी और बाजारों में रोशनी बढ़ाने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को तैनात करने को कहा. इसके अलावा केरल में हालिया घटना के बाद सुरक्षा हमारे लिए चिंता का विषय बन गई है.'
पुलिस ने अतिथि घरों की तलाशी ली और बाजार संघ के सदस्यों के साथ बैठकें कीं, ताकि यह मालूम किया जा सके कि कहां-कहां मेटल डिटेक्टर लगाए जा सकते हैं.
उपायुक्त टिर्की ने कहा, 'मैंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा और किसी भी जरूरी सूचना को नजरअंदाज नहीं करने का निर्देश दिया है. हमने अपने सूत्रों से किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है.'

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











