
दिल्ली: BJP प्रवक्ता ने मांगी कांग्रेस विधायक से मदद, कोरोना मरीज के लिए रेमडेसिविर की है जरूरत
AajTak
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की लहर में अब मानवता को बचाने की जंग जारी है. हॉस्पिटल में टूटती सांसों की डोर का दर्द किसी से नहीं सहा जा रहा है. आम लोग हों या फिर नेता, हर कोई एक दूसरे की मदद का प्रयास करने में जुटे हैं. ऐसा ही मामला प्रकाश में आया, जहां बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस विधायक से मदद मांगते दिखाई दिए.
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में जीवन रक्षक माने जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड भी तेजी से बढ़ गई है. हर कीमत पर लोग इसे खरीदने के लिए तैयार हैं, लेकिन रेमडेसिविर आसानी से नहीं मिल पा रहा है. हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्विटर से इसे लेकर कांग्रेस विधायक से मदद मांगी है. Need Remdisvar urgently . Patient name : OP Oberoi 75yrs Admitted in : Gandhi Hospital Uttam Nagar Adhar: Contact person : Mansi +91 98182 29850@MukeshSharmaMLA bhai sahab. pic.twitter.com/V3rUmVNRak बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तम नगर स्थित गांधी हॉस्पिटल में भर्ती ओपी ओबरॉय नाम के मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की सख्त जरूरत है. इस ट्वीट में उन्होंने मरीज के परिजन का नाम और नंबर भी दिया है. बड़े ही विनम्र निवेदन के साथ कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा से मदद के लिए कहा है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.

प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य पद के दावे पर नोटिस जारी किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2022 के आदेशों का हवाला दिया गया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटिस सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

कोर्ट ने पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाने पर जोर दिया ताकि बिना नसबंदी वाले कुत्तों की रिपोर्टिंग हो सके. 28 जनवरी को सरकारों की ओर से सॉलिसिटर जनरल अपनी दलीलें प्रस्तुत करेंगे. कोर्ट ने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के पॉडकास्ट पर नाराजगी जताई और मामले की गंभीरता को रेखांकित किया. ये सुनवाई आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को जाति के आधार पर अपमानित करने की स्पष्ट मंशा होनी चाहिए। पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एफआईआर और आरोप पत्र में जाति-आधारित अपमान के अभाव को रेखांकित किया। कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) के प्रावधानों को दोहराते हुए कहा कि केवल अपशब्दों का प्रयोग अपराध नहीं बनता।

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. सोमवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंच पर उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे. पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि वे उनके बॉस हैं और अब वे सभी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. देखें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.








