
दिल्ली: BJP प्रवक्ता ने मांगी कांग्रेस विधायक से मदद, कोरोना मरीज के लिए रेमडेसिविर की है जरूरत
AajTak
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की लहर में अब मानवता को बचाने की जंग जारी है. हॉस्पिटल में टूटती सांसों की डोर का दर्द किसी से नहीं सहा जा रहा है. आम लोग हों या फिर नेता, हर कोई एक दूसरे की मदद का प्रयास करने में जुटे हैं. ऐसा ही मामला प्रकाश में आया, जहां बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस विधायक से मदद मांगते दिखाई दिए.
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में जीवन रक्षक माने जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड भी तेजी से बढ़ गई है. हर कीमत पर लोग इसे खरीदने के लिए तैयार हैं, लेकिन रेमडेसिविर आसानी से नहीं मिल पा रहा है. हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्विटर से इसे लेकर कांग्रेस विधायक से मदद मांगी है. Need Remdisvar urgently . Patient name : OP Oberoi 75yrs Admitted in : Gandhi Hospital Uttam Nagar Adhar: Contact person : Mansi +91 98182 29850@MukeshSharmaMLA bhai sahab. pic.twitter.com/V3rUmVNRak बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तम नगर स्थित गांधी हॉस्पिटल में भर्ती ओपी ओबरॉय नाम के मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की सख्त जरूरत है. इस ट्वीट में उन्होंने मरीज के परिजन का नाम और नंबर भी दिया है. बड़े ही विनम्र निवेदन के साथ कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा से मदद के लिए कहा है.
आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







