
दिल्ली: 20 लाख की लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश, FIR लिखवाने वाला गिरफ्तार
AajTak
दिल्ली में लूट की झूठी FIR दर्ज करवाने वाला एक शख्स गिरफ्तार हुआ है. दरअसल, इसने अपने मालिक के 20 लाख रुपये खुद ही कहीं छुपा दिए और कहा कि किसी ने उससे वो रुपये लूट लिए हैं. शख्स ने लूट की घटना को सच दिखाने के लिए खुद को चोट भी पहुंचाई.
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने लूट की झूठी FIR दर्ज करवाकर 20 लाख रुपए खुद ही हड़पने की कोशिश की. यही नहीं, आरोपी ने खुद को चोट भी पहुंचाई ताकि पुलिस को लगे कि सच में उससे लूट की गई है. लेकिन चोट को देखकर पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया.
दरअसल, किंग्सवे कैंप का रहने वाला एक व्यापारी 17 मार्च को सिविल लाइन थाना पहुंचा. वहां व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके ड्राइवर पवन कुमार से किसी ने 20 लाख रुपए लूट लिए हैं. व्यापारी ने कहा कि उसने अपने ड्राइवर पवन को 20 लाख रुपए कैश देकर नेताजी सुभाष प्लेस भेजा था. पवन ने वह रकम व्यापारी के भांजे को देनी थी.
शिकायत के मुताबिक, पवन जब बाड़ा हिंदू राव हॉस्पिटल पहुंचा तो उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया. इसके बाद जब वह गाड़ी ठीक करवा रहा था तो उसी समय वहां कुछ बदमाश आए और पवन के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट की. रुपयों की छीनाझपटी में पवन को भी चोट लग गई.
रुपए देखकर मन में आ गया लालच
लेकिन पुलिस को पवन की चोट देखकर कुछ शक हुआ और उन्होंने उसका मेडिकल करवाया. जिसमें पता चला कि ये चोट खुद से पहुंचाई गई है. पुलिस ने पवन से सख्ती से पूछताछ की तो जल्द ही उसने अपना गुनाह कबूल लिया. पवन ने पुलिस को बताया कि इतने सारे रुपए देखकर उसके मन में लालच आ गया था. जिसकी वजह से उसने 20 लाख रुपए खुद ही छिपा दिए और लूट की झूठी बात अपने मालिक को बता दी. फिलहाल पुलिस ने पवन के पास से 20 लाख कैश बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









